Marriage Anniversary Wishes in Hindi 2020
Introduction :- सालगिरह यानी कि Marriage Anniversary इसकी बधाई लगभग हम सभी शादी सुदा लोगों को देते हैं। हम अपने दोस्तों, फैमिली मेंबर्स और अपने रिश्तेदारों उनमें से किसीकी सालगिरह आती हैं। तब उन्हें हम उसकी ढेर सारी सुभकामनाए देते हैं। तो दोस्तों आज हम आपके लिए Marriage Anniversary Wishes in Hindi 2020 का एक यूनिक कलेक्शन लेकर आए है।
आप दोनों की जोड़ी कभी ना टूटे,
खुदा करे आप एक दूसरे से कभी न रूठे,
यूंही एक होकर आप ये ज़िन्दगी बिताएं की,
आप दोनों से खुशियों के एक पल भी न छूटे।
आप दोनों हमारे अजीज है !
जो खुशियों में रंग भरते है !
आपकी जोड़ी सलामत रहे !
ऊपर वाले से बस यही दुआ करते है !
सालगिरह मुबारक !!
ज़िन्दगी के सफर में रहना तुम हमेशा संग,
हर पल हर वक़्त खुदा भरे खुशियों के रंग,
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल,
खुशियां लेकर आये आने वाला कल।
!!हैप्पी एनिवर्सरी!!
हर मुश्किल में साथ एक-दूसरे को पाएं,
मुस्कुराते हँसते-हँसते जिंदगी जिए,
दुआओं में याद रखते है हम हमेशा,
खुस रहना हरदम बस यही चाहते है हम।
!!! सालगिरह की हार्दिक शुभकामनायें !!!
विश्वास का यह बंधन यूं ही बना रहे,
आपके जीवन में प्रेम का सागर यूं ही बहता रहे,
दुआ है रब से सुख और समृद्धि से जीवन भरा रहे,
शादी की सालगिरह की आपको ढेरों शुभकामनाएं।
है जिंदगी माना दर्द भरी,
फिर भी इसमें ये राहत है,
कि मैं हूँ तेरा और तू है मेरी,
काश यूंहीं रहें हम, ये चाहत अब भी है।
!!सालगिरह मुबारक!!
थामें एक-दूजे का हाथ, बना रहे आपका साथ, बधाई हो शादी की वर्षगाँठ…
फूल जैसे सबसे खूबसूरत लगते हैं बाग में,
वैसे ही आप दोनों जचते हैं साथ में,
शादी की सालगिरह की ढ़ेरों शुभकामनाएं।
आपकी जोड़ी सलामत रहे;
जीवन में बेशुमार प्यार बहे;
हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;
आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं।
आप दोनों का साथ कभी ना छूटे,
दुआ है रब से आप एक दूसरे से कभी ना रूठे,
यूं यह सात जन्मो तक यह रिश्ता निभाएं,
कि खुशियों का दामन कभी ना छूटे,
शादी की सालगिरह की बहुत-बहुत बधाई।
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,
जीवन भर यूं ही बंधा रहे,
किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को
और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे।
Marriage Anniversary Wishes in Hindi 2020
मजे ख़ुशी हैं की मुझे कभी पता नहीं
चलेगा
की लोग शादी के बाद अलग क्यों होते
हैं
और क्यों लड़ते हैं। में बहुत
खूशकिस्मत हूँ
क्योकि मेरे मम्मी और पापा
एक दुसरे के बेस्ट फ्रैंड हैं।
उदास न होना हम आपके साथ हैं,
नज़र से दूर सही पर दिल इ पास हैं,
पलकों को बंद करके दिल से याद करना
हम हमेशा आपके लिए एक एहसास है।
!! शुभ सालगिरह !!
आपका रिश्ता हैं विश्वास और
प्रेमकी अनोखी सच्चाई।
मेरी तरफ़ से शादी की ठेर सारी शुभकामनाएँ।
इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,
ये सात फेरो का रिस्ता सात जन्मो गहरा हो,
ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,
थोड़ी नोक-जौक और ठेर सारा प्यार हो।
Tags:-
- Anniversary wishes in Hindi 140
- Marriage anniversary wishes in Hindi font
- marriage anniversary wishes in Hindi for wife
- Wedding anniversary wishes in Hindi
- Marriage anniversary quotes in Hindi language
- Marriage anniversary wishes in Hindi poetry
- Marriage anniversary wishes for mummy papa in Hindi
- Anniversary wishes in Hindi short
Follow us on Instagram for Motivational Quotes:-
Follow us on Instagram for Funny Hindi Memes:-
Follow us on Instagram For Amazing SuperHeroe’s Post:-
One thought on “Marriage Anniversary Wishes in Hindi 2020”